वन क्षेत्राधिकारी, परीक्षितगढ़ का सराहनीय कार्य खुशबू उपाध्याय ने खुद को पत्रकार बताने वाले अवैध फैक्ट्री संचालक की फैक्ट्री की सील और लगाया 2 लाख का विभागीय जुर्माना

0
23
                नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                   वन क्षेत्राधिकारी, परीक्षितगढ़ का सराहनीय कार्य खुशबू उपाध्याय ने खुद को पत्रकार बताने वाले अवैध फैक्ट्री संचालक की फैक्ट्री की सील और लगाया 2 लाख का विभागीय जुर्माना
परीक्षितगढ़। नंगला खूंटी ग्राम, आसिफाबाद क्षेत्र में संचालित रबर पैरालिसिस की अवैध फैक्ट्री को वन क्षेत्राधिकारी परीक्षितगढ़ खुशबू उपाध्याय ने टीम के साथ अचानक धावा बोलकर चलती हालत में पाया। और हस्तिनापुर वन्यजीव अभ्यारण्य के इकोसेंसिटिव जोन में अवैध रूप से संचालित फैक्टरी को सील कर कानूनी कारवाही की। इसके पूर्व भी नोटिस के माध्यम से फैक्ट्री बंद करने के निर्देश दिए थे। जिसका संचालकों और जमीन के मालिक द्वारा पालन नहीं किया गया। इसके बाद वन क्षेत्राधिकारी ने तुरंत कठोर कार्यवाही करते हुए मौके पर ही जाकर कच्चा माल, ईंधन, तैयार किया जा रहा उत्पाद सहित संपूर्ण फैक्ट्री परिसर सील कर दिया। मौके से पकड़ा गया फैक्टरी प्रबंधक स्वयं को एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताते हुए अपनी गलत तथ्य एवं पहचान बता रहा था। जिसे तुरंत मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। और विभागीय केस जारी किया गया।
उक्त फैक्ट्री में रबर की पैरालिसिस का कार्य किया जाता था। जिसमें कच्चे माल के रूप में रबर का इस्तेमाल करके कार्बन पदार्थ , ईंधन तेल और स्टील इत्यादि उत्पाद बनाए जाते थे । मौके से करीब 50 कुंतल रबर, 20 कुंतल लगभग ईंधन एवं उत्पाद को फैक्ट्री में ही सीज करके सील कर दिया गया। टीम में अमित भंडारी वन दरोगा, बीट प्रभारी दिनेश कुमार, रणबीर, बबली इत्यादि शामिल थे।
नवागत वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय का एक्शन मोड जारी है। चार्ज संभालने के साथ ही अवैध खनन, अवैध कटानों पर उनके द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही हैं । साथ ही साथ वन्यजीव रेस्क्यू में भी उनकी त्वरित कार्यवाही रहती है। उनकी टीम सांप, अजगर, नीलगाय इत्यादि का रेस्क्यू करने में प्रतिदिन लगी रहती है। जबकि संकटग्रस्त जीवों जैसे कछुए और मगरमच्छ के रेस्क्यू कार्यों में क्षेत्राधिकारी स्वयं मौके पर जाकर नेतृत्व कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here