जिसके लिए घर ,परिवार व‌ धर्म तक को छोड़ दिया शादीशुदा प्रेमी के साथ घर बसाने का सपना देखने वाली युवती को आखिर मौत मिली, प्रेमी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज।

0
261

 

रविंद्र बसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़

               जिसके लिए घर ,परिवार व‌ धर्म तक को छोड़ दिया शादीशुदा प्रेमी के साथ घर बसाने का सपना देखने वाली युवती को आखिर मौत मिली, प्रेमी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

ग्वालियर। कम्पू में शादीशुदा युवक व दो बच्चो के बाप के प्यार में एक युवती द्वारा अपना घर, परिवार व‌ धर्म सब कुछ त्याग दिया। अंत में इस युवती को इस बेमेल इश्क की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। संजय गुर्जर की मोहब्बत में अपना घर ,धर्म व परिवार

छोड़कर प्रेमी संजय के साथ घर बसाने का सपना देखने वाली परवीन खान को इस बेमेल इश्क की सजा मौत के रूप में मिली। युवती के परिवार का आरोप है की परवीन के सामने संजय गुर्जर ने खुद को कुंवारा बताया था। आरोपी संजय शादी करने का झांसा देकर 3 साल तक परवीन खान का शारीरिक शोषण करता रहा। जब परवीन द्वारा शादी के लिए दबाव बनाया गया तो संजय तब संजय ने बताया कि वह पहले से ही शादी-शुदा है। इस कारण वह शादी नहीं कर सकता है?
मृतका के भाई सानू खान ने बताया कि संजय द्वारा उसकी बहन को बात करने के लिए गोहद बुलाया था। आरोपी है कि जहां परवीन के साथ जमकर मारपीट की गई। और जबरदस्ती जहर देकर उसकी हत्या कर दी। युवती द्वारा मरने से पहले अपने घर पर फोन भी किया था। उसने फोन पर बताया भी था कि मुझे जबरदस्ती जहर खिलाया गया है। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी है। जो परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कल जेएएच में युवती को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी संजय गुर्जर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here