रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई — भगवती पेठा भंडार से 51 किलो से अधिक सोन पापड़ी जप्त
गाजियाबाद । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शुक्रवार शाम रेलवे रोड, बजरिया स्थित भगवती पेठा भंडार पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान दुकान पर रखी गई 51.200 किलोग्राम “स्पेशल बीकानेरी ब्रांड सोन पापड़ी” जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹14,336 बताई गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने लिया सैंपल
इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत गुप्ता, अमित कुमार सिंह एवं अंशुल पांडे शामिल रहे। टीम ने मौके से तीन नमूने सोन पापड़ी के संग्रहित किए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
FSSAI अनुज्ञप्ति कालातीत, बैच नंबर नहीं मिला
जांच के दौरान पाया गया कि पैक किए गए सोन पापड़ी के पैकेटों पर बैच नंबर का उल्लेख नहीं था, जो कि खाद्य सुरक्षा मानकों का स्पष्ट उल्लंघन है।
इसके अलावा, पैकेट पर दर्ज FSSAI अनुज्ञप्ति संख्या 12721054000257 को कालातीत (एक्सपायर्ड) पाया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि संबंधित उत्पाद बिना वैध लाइसेंस के बाजार में बेचा जा रहा था।
निर्माता बुलंदशहर का पारस एजेंसीज
जब्त किए गए उत्पाद का विनिर्माण “पारस एजेंसीज” अनूपशहर रोड, बुलंदशहर (पिन–203001) द्वारा किया गया था। फिलहाल विभाग इस एजेंसी के विरुद्ध भी आवश्यक जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर रहा है।
विभागीय कार्रवाई जारी
सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-II अरविंद यादव ने बताया कि जब्त किए गए सभी नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित विक्रेता और निर्माता के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यादव ने यह भी कहा कि त्योहारी सीजन में मिलावटी और बिना मानक खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे खाद्य पदार्थ खरीदते समय हमेशा पैकेट पर FSSAI लाइसेंस नंबर, बैच नंबर, निर्माण एवं समाप्ति तिथि अवश्य जांचें।
