हरियाणा पलवल जनपद में पांच पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है, इनमें एक महिला एएसआई भी शामिल है, पलवल में तैनाती के दौरान कैमरे बंद कर मांगी थी रिश्वत
रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ हरियाणा पलवल जनपद में पांच पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है, इनमें एक महिला एएसआई भी शामिल है, पलवल में तैनाती के दौरान कैमरे बंद कर मांगी थी रिश्वत। पलवल। बर्खास्त किया गए पांच पुलिसकर्मियों में एक महिला एएसआई भी है। उक्त महिला एएसआई द्वारा सदर थाने में तैनाती के दौरान रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस विभाग ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था। इस प्रकरण को लेकर उन्हें बर्खास्त किया गया है। भ्रष्टाचार के इस मामले में तत्कालीन थाना प्रबंधक सदर को बर्खास्त किए जाने की भी अनुशंसा उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। रिमांड के दौरान आरोपियों से शराब मंगवाई थी इसके अलावा हसनपुर थाने में तैनात रहे एसएचओ ने भी अपनी तैनाती के दौरान एक मामले में रिमांड पर लिए गए आरोपियों से अनुचित लाभ पाने के लिए थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। आरोपी एसएचओ को भी बर्खास्त किया गया है। इस मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ने भी आरोपियों से रिमांड के दौरान शराब मंगवाई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई। इस मामले के जांच अधिकारी को पहले सब इंस्पेक्टर से एएसआई तथा अन्य मामलों में लापरवाही बरतने पर एएसआई से हेड कांस्टेबल बनाया गया था। उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन द्वारा की गई है। विभाग द्वारा बर्खास्त किए गए कर्मचारियों के नाम बताने से मना किया है। इस को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।