जन वाणी न्यूज़ महाराजगंज । एक प्रसिद्ध यूट्यूबर को उसके ही बॉयफ्रेंड द्वारा ब्लैकमेलिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। कॉल रिकॉर्डिंग एवं निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख से अधिक रुपए ठग लिए गए। अब और अधिक पैसों की मांग करने लगा परेशान होकर यूट्यूबर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दे कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली महसूर यूट्यूबर एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि चौहान द्वारा अपने ही प्रेमी विक्की शर्मा पर ब्लैकमेल कर 1.55 लख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। अंजलि एक फेमस यूट्यूबर है, उनके यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर एवं सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। अंजलि का कहना है कि उनके प्रेमी द्वारा उनके कॉल रिकॉर्डिंग और निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उनसे डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की रकम ऐंठ ली गई है। प्रेमी द्वारा उन्हें लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। अब और अधिक पैसों की डिमांड करने लगा है। इससे परेशान होकर अंजलि ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।