
बागपत। पिता के साथ मारपीट एवं अन्य मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई न होने से क्षुब्ध युवक जितेंद्र ने बुधवार को दिल्ली में नए संसद भवन के सामने खुद को आग लगा ली थी।नए संसद भवन के बाहर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले जितेंद्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अभी तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट पुलिस द्वारा शासन को भेजी गई है। एसपी ने एएसपी को पूरे मामले की जांच सौंप दी है।
छपरौली कस्बे की पट्टी धंधान में रहने वाले रविंद्र ने बताया कि उसके छोटे भाई जितेंद्र ने कई साल पहले हुई घटनाओं में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति जनजाति आयोग में भी शिकायत की थी। इसके बाद भी उचित कार्रवाई नहीं हुई थी। इसको लेकर जितेंद्र बहुत परेशान रहता था। इसके चलते उसने दिल्ली में नए संसद भवन के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इसकी खबर लगने पर जितेंद्र के पिता महीपाल परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली अस्पताल पहुंच गए।
रविंद्र के मुताबिक आग लगने से भाई का अधिकांश शरीर जल चुका है। और हालत चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों ने अस्पताल में जितेंद्र से मिलने का प्रयास किया, लेकिन चिकित्सकों ने दूर से ही दिखाकर बाहर भेज दिया। इस प्रकरण को लेकर पट्टी धंधान में भारी पुलिस बल तैनात है। दोघट, रमाला और पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी पट्टी धंधान में तैनात किए गए हैं।
शासन को भेजी रिपोर्ट में
इस मामले में शासन ने एसपी से अभी तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी, जिसको भेज दिया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय के अनुसार जितेंद्र पक्ष पर वर्ष 2021 और 2022 में मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मई 2024 में जितेंद्र पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। तीनों मुकदमों में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। जितेंद्र के परिवार को समाज कल्याण विभाग की तरफ से आर्थिक सहायता दिलाई जा चुकी है। संपूर्ण मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है, जांच के उपरांत अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।
आईओ को देख नाराज हुए परिजन
दिल्ली के अस्पताल में भर्ती जितेंद्र के परिजनों की सहायता के लिए एसपी अर्पित विजयर्गीय ने दरोगा समेत कई पुलिस कर्मियों को दिल्ली अस्पताल में भेजो हुआ था। दरोगा दिल्ली के अस्पताल में पहुंचे तो जितेंद्र के परिजन देखते ही नाराज हो गये, क्योंकि उसी दरोगा ने एक मुकदमे की विवेचना की थी। बाद में एसपी ने दरोगा को बुलाकर दूसरे दरोगा को दिल्ली भेजा।
पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान आकर जितेंद्र ने, दिल्ली में नए संसद भवन के सामने पेट्रोल डालकर खुद को आज के हवाले कर दिया रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़