जन वाणी न्यूज़ नकली दवा बनाने वाले गिरोह का परदाफाश 8 करोड़ रुपये कीमत की मशीन से पैक होती मिली नकली दवाइयां। ट्रामाडोल नमक प्रतिबंधित दवा का भारी जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार
- उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में कई स्थानों पर सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की कई करोड़ की मशीन व नक़ली दवाइयों का भारी जखीरा बरामद हुआ। सबसे पहले देवबंद के मझोल गांव में छापामारी की गई। जंगल में दवा बनाने की फैक्ट्री चलती मिली। इसके अलावा गागलहेड़ी व भगवानपुर में भी प्रतिबंधित दवा ट्रामाडोल भारी मात्रा में मिली। एक मशीन मिली है, जिससे दवाइयां पैक होती थी। इसकी कीमत करीब आठ करोड़ बताई गई है। नक़ली दवाओं के कारोबारी मुस्तफा, सलमान व हसीन को गिरफ्तार किए गए है।