रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
तीन युवतियों के साथ मौज-मस्ती करता पकड़ा गया फर्जी सीबीआई अधिकारी, पुलिस ने हिन्दू संगठन की शिकायत पर की कार्रवाई
इंदौर। हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने एक फ्लैट में दबिश देकर फर्जी सीबीआई अधिकारी को पकड़। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ता व पुलिस टीम ने फ्लैट की घंटी बजाई तो यह युवक तीन लड़कियों के साथ शराब के नशे में मौज मस्ती कर रहा था। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना था की फर्जी सीबीआई अधिकारी बना फैजान नाम का युवक है। उक्त युवक सिर्फ हिन्दू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता है। फ्लैट पर मिली दो लड़किया दिल्ली व एक लड़की खरगोन की बताई गई है। तीनों ने फैजान को अपना दोस्त बताया। अपनी मर्जी से युवक के रूम में आना बताया। पुलिस को फैजान के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस ने फैजान को आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया। फ्लैट में फैजान व उसकी साथी तीनों युवती नशे में डांस करते हुए मिले।