कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी से लिया जाए स्पष्टीकरण: जिलाधिकारी

0
43
जन वाणी न्यूज़                                                                                    जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित
कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी से लिया जाए स्पष्टीकरण: जिलाधिकारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी को किया निर्देशित, कहा: कार्य में कोताही बरतने वालों पर करें सख्त कार्यवाही, योजनाओं एवं लक्ष्य में कार्य हो शत—प्रति​शत पूर्ण
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक आहूत हुई।
जिलाधिकारी के द्वारा बाल विकास परियोजना लोनी में पोषण ट्रैकर पर बच्चो का वजन कम फीड किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया। तथा आगामी माह में वजन शतप्रतिशत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद में सैम बच्चो का चिन्हांकन कम किये जाने तथा ई-कवच पोर्टल पर बच्चो की एन्ट्री न होने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी पर रोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि सभी 7 माह से 5 वर्ष के बच्चो को आईएफए सीरप का वितरण कराये साथ ही शहरी क्षेत्र के स्कूलो में गुलाबी एवं नीली आयरन की गोलियो का वितरण प्रत्येक बच्चो को करायें, एवं 361 सैम बच्चो में से कम जटिलता वाले है उन बच्चो को आवश्यक 5 दवाईयाॅ (आयरन सीरप, एमोक्सीसिलीन, फोलिक एसिड, विटामिन ए एवं मल्टाविटामिन) एएनएम के माध्यम से उपलब्ध करायें, एवं आख्या आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। शहरी क्षेत्रो में हाॅट कुक्ड फूॅड बर्तन न होने के कारण वितरण किया जाना सम्भव नही हो पा रहा। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर नगर आयुक्त से वार्ता की गई, नगर आयुक्त के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बर्तन क्रय करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वार कार्यो की प्रगति की​ रिर्पोट प्रस्तु​त की गई, कार्यों की प्रगति रिर्पोट में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य ना होने से जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अ​धीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों की हर सप्ताह किए गये कार्यों की रिर्पोट लें और मुझे उससे अवगत कराएं, यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवारी, असंवेदनशीलता, कोताही बरती जा रही है, तो उसको नोटिस देते हुए स्वष्टीकरण लिया जाए। यदि किसी को अपने कार्य या लक्ष्य के बारे में जानकारी ना हो तो उन्हें प्रशिक्षण या पूर्ण विवरण के साथ जानकारी दी जाए। जिससे की कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जा सके।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप​ सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द राय, ईओ मोदीनगर नरेन्द्र मोहन मिश्रा, श्रीमती गरिमा सिंह मण्डल समन्वयक पोषण अभियान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य नगर निगम, नगर पालिका एवं समिति से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here