
संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमले किए
दिल्ली। शनिवार को लोकसभा में संविधान स्वीकार किए जाने के 75 साल पूरे होने को अवसर पर हुई चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जम कर प्रहार किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी परिवार को निशाने पर लिया और कहा कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। इस कारण 75 साल में 55 साल तक एक परिवार ने राज किया। इस दौरान देश में क्या-क्या हुआ ये जानने का सबको अधिकार है।
इससे पूर्व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को संविधान पर बोलते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया और विनायक दामोदर सावरकर के लेख का हवाला देते हुए पीएम मोदी सरकार को घेरा।
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जाति जनगणना और रिज़र्वेशन बढ़ाने का भी मुद्दा उठाया और मोदी सरकार को निशाने पर लिया।
संसद में राहुल गांधी के संबोधन के उपरांत बीजेपी नेताओं ने उन्हें निशाने पर लिया। संसदीय कार्य मंत्री और बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने सावरकर पर दिए उनके बयान को गलत बताते हुए सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज साझा किया।