नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ लोनी। चेकिंग के दौरान होटल संचालक व उसके कर्मचारियों द्वारा विद्युत विभाग के अवर अभियंता वह उनकी टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। साथ ही होटल के मालिक व उसके कर्मचारियों द्वारा अवर अभियंता व उनकी टीम को बंधक बनाने का भी प्रयास किया गया। अवर अभियंता द्वारा इसकी शिकायत शुक्रवार को बॉर्डर थाने पर की गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अंकुर विहार एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को बेहटा हाजीपुर स्थित बिजलीघर के अवर अभियंता के द्वारा सूचना दी गई कि कल बृहस्पतिवार को उनकी टीम के द्वारा चेकिंग की जा रही है थी। इस दौरान राशिद होटल मालिक द्वारा उनकी टीम के साथ अभद्रता की गई। तथा उनको बंधक बनाने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया । होटल मालिक राशिद तथा उसके साथी चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।