
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान निठौरा अंडर पास की तरफ जाने वाले मार्ग पर अपराधी एवं थाना लोनी पुलिस में हुई मुठभेड़। इस दौरान लूट, चोरी व छिनैती का अपराधी इमरान पुत्र जहीर निवासी इकराम नगर मुस्तफाबाद लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 28 वर्ष बायें पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हुआ है। मुठभेड़ में घायल / गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व के करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं ।
बरामदगी का विवरण
1-एक मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर रंग लाल चोरी की बरामद,
2- 01 तमंचा 315 बोर
3- 02 कारतूस- (जिन्दा / खोखा )
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना लोनी पर 3 अभियोग, थाना ट्रोनिका सिटी पर 5 अभियोग, थाना लोनी बॉर्डर पर 1 अभियोग व दिल्ली में 2 अभियोग सहित कुल 11 अभियोग पंजीकृत हैं । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
अभियुक्त उपरोक्त थाना लोनी से पूर्व में जिला बदर रह चुका है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
पुलिस टीम थाना लोनी