जन वाणी न्यूज़ वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप बहुमत से मात्र 23 सीट दूर। उन्हें 538 सीटों में से 248 सीट मिली है जबकि कमला हैरिस को 214 सीट प्राप्त हुई है। सात राज्यों में काउंटिंग बची है अब तक 43 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं इनमें 27 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और 15 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमल हैरिस को जीत हासिल हुई है। सात राज्यों में से भी 6 में ट्रंप बढ़त बनाए हुए। ऐसे मैं कमला हैरिस हार निश्चित दिखाई दे रही है। कमला हैरिस सभी सेविंग स्टेट में पिछड़ी कमला अगर चुनाव हारती है तो इसकी एकमात्र बजे स्विंग स्टेटस होंगे। कमल को इनमें से किसी में भी पदक नहीं मिली है। 7 स्विंग स्टेटस में से डोनाल्ड दो जीत चुके हैं और पांच में आगे चल रहे हैं पिछले चुनाव में ट्रंप को सिर्फ एक सीमेंट स्टेट नॉर्थ कैरोलिना जीत हासिल हुई थी। सेविंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता है। यह किसी भी तरफ जा सकते हैं। इन राज्यों में 93 सीटें हैं। ट्रंप का अमेरिकी संसद पर भी कब्जा अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के भी चुनाव हुए हैं। इनमें सीनेट यानी ऊपरी सदन डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन मैं जीत प्राप्त की है।