सीतापुर पार्क में गंदगी देख भड़के जिला अधिकारी पालिका अधिकारी को तत्काल अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश दिए

0
25
         धर्मपाल ब्यूरो चीफ सीतापुर  / जन वाणी न्यूज़                                 सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जनपद में लगातार संक्रामक रोगों में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर लोहारबाग स्थित नेहरू पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क में गंदगी व कूड़े के ढ़ेर देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। और पालिका अधिकारी को तत्काल अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोगों की सुविधा के लिए नेहरू पार्क में हाई मास्क लाइट लगाने का भी आदेश दिया। इसके अलावा पार्क के गेट के सामने पड़े कचरे को तत्काल हटाने एवं पार्क के पाथवे पर उगी घास को साफ करने के निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्क के शौचालय को दुरुस्त किया जाए, तथा पार्क के चारों ओर बाउंड्री वॉल की जाए। जिलाधिकारी ने दूसरे पार्कों में भी सौंदर्यीकरण एवं पौधारोपण पर बल दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से नेहरू पार्क तक की नली की सफाई और उसे व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को जारी किए। डीएम ने कहा कि नगर के अन्य पार्कों में भी सफाई और सौंदर्य करण के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका वैभव त्रिपाठी को निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने पार्कों को सुंदर बनाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नियमित निगरानी रखने और कार्य योजना के तहत कार्य करने पर जोर दिया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी, इंजीनियर राघवेंद्र सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here