रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
लोनी की समस्याओं पर जिलाधिकारी का सख्त रुख, भूमाफियाओं पर चलेगा एक माह का अभियान
गाजियाबाद। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने तहसील लोनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद क्षेत्र की समस्याओं की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक और निरीक्षण के दौरान जाम, जलभराव, गड्ढ़ायुक्त सड़कों और अवैध प्लॉटिंग जैसी प्रमुख समस्याओं पर ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
जाम से मिलेगी राहत
डीएम ने बताया कि दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे अगले दो माह में चालू हो जाएगा। इससे लोनी क्षेत्र को जाम की बड़ी समस्या से राहत मिलेगी। वहीं दिल्ली–सहारनपुर रोड की वर्षों से लंबित समस्याओं के लिए विभागीय टीम गठित की गई है।
गड्ढ़ामुक्त सड़कें और स्वच्छता पर जोर
सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि लोनी क्षेत्र की सड़कों को तुरंत गड्ढ़ामुक्त बनाया जाए। नगर पालिका को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया गया, जबकि पुलिस विभाग को जाममुक्त अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण
डीएम ने बदरपुर और नवादा गांव का निरीक्षण किया। बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री, भोजन और आश्रय की स्थिति का जायजा लिया। ग्राम प्रधानों और पीड़ितों से सीधे बातचीत की गई।
भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई
डूब क्षेत्र में प्लॉटिंग करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट के नेतृत्व में एसडीएम लोनी, एसीपी लोनी और जीडीए की टीम गठित की गई है।
डीएम ने कहा—
“भूमाफिया गरीबों को डूब क्षेत्र में बसाकर उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।”
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस दौरान एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लोनी दीपक सिंघनवाल, एसीपी लोनी, अधिशासी अभियंता के.के. मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
लोनी क्षेत्र की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए जिलाधिकारी ने जनता, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय की जरूरत पर बल दिया। एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं और भूमाफियाओं पर नकेल कसने की कार्रवाई तेज़ की जाएगी।
