जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार देर रात्रि भ्रमण के दौरान किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण रैन बसेरों में प्रवास कर रहे व्यक्तियों से वार्ता करते हुए पूछा कि ‘कोई परेशानी तो नहीं है’ रैन बसेरों में प्रवास करने वालों को ना हो मूलभूत सुविधाओं की समस्या: जिलाधिकारी

0
5
               रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                        जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार देर रात्रि भ्रमण के दौरान किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण
रैन बसेरों में प्रवास कर रहे व्यक्तियों से वार्ता करते हुए पूछा कि ‘कोई परेशानी तो नहीं है’
रैन बसेरों में प्रवास करने वालों को ना हो मूलभूत सुविधाओं की समस्या: जिलाधिकारी
गाजियाबाद। जनपद में ठंड एवं शीत लहरी को ध्यान में रखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा रैन बसेरे, अलावा आदि के मद्देनज़र मंगलवार देर रात्रि रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा राजनगर, कविनगर सहित अन्य क्षेत्रों में बनाए गए रैन बसेरों औचक निरीक्षण करते हुए रैन बसेरों में प्रवास कर रहे व्यक्तियों से वार्ता करते हुए मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया, जोकि संतोषजनक पाई गई। उन्होने इस दौरान लोगों से वार्ता की और उनसे पूछा की मूल सुविधाओं से सम्बंधित किसी को कोई परेशानी तो नहीं है, जिस पर प्रवास कर रहे लोगों ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार कि कोई समस्या या परेशानी नहीं है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि यदि उनको कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में सड़क किनारे फुटपाथ या अन्यत्र खुले मे कहीं पर सोता हुआ मिले तो, उसको रैन बसेरे के संबंध में बताएं कि वह ऐसे खुले में न सोकर जिला प्रशासन द्वारा संचालित किये जा रहे रैन बसेरों में प्रवास कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरों का संचालन, अलाव तथा अन्य राहत कार्य कराये जा रहे हैं एवं रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप बनी रहे उनका भी समय-समय पर औचक निरीक्षण राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, तहसीलदार रवि सिंह एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here