जिलाधिकारी व एडीशनल सीपी ने किया कांवड़ मार्गों का औचक निरीक्षण

0
8
Oplus_0

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़             

जिलाधिकारी व एडीशनल सीपी ने किया कांवड़ मार्गों का औचक निरीक्षण

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: जिलाधिकारी दीपक मीणा

हर स्तर पर सतर्कता और सक्रियता बनाए रखें: एडीशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी

गाजियाबाद।श्रावण माह में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने मुरादनगर (छोटा हरिद्वार) सहित विभिन्न कांवड़ मार्गों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यात्रा मार्ग की साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। और सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध पूर्ण की जाएं। इस दौरान उन्होने प्रशासनिक कांवड़ शिविरों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एडीशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर स्तर पर सतर्कता और सक्रियता बनाए रखें, विशेषकर भीड़भाड़ वाले स्थलों पर विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान एड.डीसीपी यातायाता सचिदानन्द, अन्य पुलिस अधिकारी, कांवड़ यात्रा में ड्यूटी पर लगाये गये सैक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी/प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here