रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ वीडियो बाइट- रजनीश कुमार उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद गाजियाबाद। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो थाना साहिबाबाद के चौकी हिंडन पुल के अर्थला के पास राज होटल के पास का बताया जा रहा है। इसमें एक थार और स्कूटी मे टक्कर लग जाने के बाद थार सवार और स्कूटी सवार युवतियों में आपस में विवाद हुआ बताया जा रहा है । इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसकी जॉच की जा रही है। और इसमें जो भी तथ्य प्रकाश में आयेगें उन तथ्यों के आरोप में समुचित विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।