जन वाणी न्यूज़
लोनी में धनतेरस की धूम : बाजारों में दिखी जबरदस्त रौनक, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
लोनी (गाज़ियाबाद), 18अक्टूबर
धनतेरस के शुभ अवसर पर लोनी क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में आज दिनभर जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही लोग पूजा-पाठ कर बाजारों की ओर निकल पड़े और शाम तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। बाजारों में इतनी भीड़ रही कि जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
इस शुभ पर्व पर पारंपरिक रूप से धन और समृद्धि के प्रतीक सोना-चांदी, बर्तन, सिक्के और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी की जाती है। इस बार भी अधिकांश लोगों ने चांदी के सिक्के, पीतल व स्टील के बर्तन, दीपक, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं और सोने के आभूषणों की जमकर खरीदारी की। कई ज्वेलरी शोरूम्स और बड़े बर्तन व्यापारियों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं।
व्यापारियों के अनुसार, इस बार बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत अधिक रही। ज्वेलरी दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस पर गोल्ड कॉइन और छोटे आभूषणों की मांग सबसे ज्यादा रही। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और मोबाइल फोनों की खरीदी में जबरदस्त उछाल देखा गया।
धनतेरस के मौके पर लोनी मेन मार्केट, गिरी मार्केट, बंसी विहार, जोनल मार्केट, न्याय बजार, और क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ देर रात तक बनी रही। महिलाओं ने घरों के लिए नए बर्तन और सजावटी सामान खरीदे, वहीं बच्चों के लिए खिलौनों और मिठाइयों की दुकानों पर भी काफी रौनक रही।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बाजारों में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए थे। थाना लोनी बॉर्डर, लोनी कोतवाली, लोनी ट्रॉनिका सिटी और बॉर्डर थाने की टीमों ने बाजारों में पैदल गश्त की। जगह-जगह महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या छेड़छाड़ की घटना न हो।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि “धनतेरस पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से बाजार की निगरानी की जा रही थी।”
लोगों में उत्साह और श्रद्धा
शाम के समय घरों और दुकानों में दीपक जलाकर लोगों ने माता लक्ष्मी और धनवंतरि देव की पूजा-अर्चना की। घरों में दीपावली की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बाजारों में सजावट, लाइटिंग और मिठाइयों की महक ने पूरे लोनी शहर को उत्सवमय बना दिया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि “इस बार त्योहारों की वजह से बाजारों में अभूतपूर्व रौनक है। लोग लंबे समय बाद खुलकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे कारोबार में नई जान आई है।”
