- जन वाणी न्यूज़ ठाणें। बेटी ने पिता के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज। अपने प्रेमी के साथ बैठी थी की इसी दौरान पिता अपने साथी के साथ आए और उसे खींचकर ले गए। घर ले जाकर उसे बंधक बना उसकी लोहे की राड़ से जमकर पिटाई की। जिससे उसे गंभीर चोटें आई । पुलिस ने युवती की शिकायत पर पिता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को एक युवती ने पुलिस थाने में अपने पिता के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने उल्लेख किया कि उसके पिता ने उसकी जमकर पिटाई की है। उसे लोहे की राड़ से इतना मारा गया कि जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। उसके पिता उसे उसके प्रेम प्रसंग को लेकर नाराज थे। इससे गुस्साए पिता ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर संपत फडोल ने बताया कि लड़की के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पिता द्वारा लोहे की राड़ से की गई पिटाई के कारण लड़की के हाथ पैर टूट गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की की उम्र 21 साल है। उसने थाने में अपने पिता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। लड़की ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह डोंमिवली में अपने प्रेमी के साथ किसी स्थान पर बैठी थी। तभी उसके पिता एक साथी के साथ आए और उसे खींचकर जबरन ऑटो में डालकर घर ले गए। घर ले जाने के बाद उसे बंधक बनाकर उसकी जबरदस्त पिटाई की। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।