थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पुलिस टीम द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 15,00000/-रूपये की साइबर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तारए कब्जे से एक मोबाईल बरामद

0
31
         नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़।                              थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पुलिस टीम द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 15,00000/-रूपये की साइबर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से एक मोबाईल बरामद
मेरठ। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पर वादी सुखमान चन्द्र जैन पुत्र स्व0 देवेन्द्र कुमार जैन निवासी मकान नं0 486/3 शास्त्रीनगर जनपद मेरठ द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी कि 8 नवंबर को पीड़ित के मोबाइल नम्बर पर अज्ञात मोबाइल नम्बर से कॉल आने पर अपने आप को कस्टमर केयर अफसर बताकर बोला कि आपके विरूद्व एक अपराध रजिस्टर्ड किया गया हैं। और क्राइम ब्रांच के अफसर आपसे बात करना चाहते हैं। फिर अन्य मोबाइल नम्बर से कॉल आने पर आपने आप को दीपक यादव क्राइम ब्रांच दिल्ली से बात करने पर बताया कि सीबीआई दिल्ली में एक शिकायत चल रही हैं। भारत में फिलहाल 17 बच्चों का किडनैप करके उनकी हत्या करके उनके अंग विदेश भेज दिये गये हैं। और आपके विरूद्व गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया है। और कभी भी गिरफ्तारी हो सकती हैं। इस प्रकार अज्ञात व्यक्तिं द्वारा आवेदक के बैंक खाते से 12 नवंबर को 15 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गयी हैं। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 84/2024 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता व 66डी आई0टी0 एक्ट में पंजीकृत किया गया था। प्रकरण के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ महोदय के निर्देशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस उपाधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ की पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त लेखराज पुत्र सांवरमल वर्मा को जनपद सीकर, राज्य राजस्थान से उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब उपरोक्त खाते को मैं ही प्रयोग करता हॅू तथा एकाउंट ओपनिंग फोर्म पर लगा फोटो मेरा ही है। उपरोक्त प्रकरण में थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त लेखराज पुत्र सांवरमल वर्मा ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि साहब मैं तथा मेरा दोस्त महावीर रूलानिया पुत्र गणपत रूलानिया निवासी सामियो की दाड़ी सूलियावास के पास थाना दातारामगढ़ सीकर राजस्थान कस्बा दाता में एक चाय की दुकान पर बैठ कर चाय पी रहे थे। तभी मेरे दोस्त महावीर प्रसाद ने बताया कि मेरा एक दोस्त रमेश ओला निवासी बावड़ी सिम्भापुरा नागौर राजस्थान है। वह भी अभी यहीं आ रहा है। थोडी देर बाद रमेश ओला आया उसने कहा कि हम लोगों के साथ फ्रड करके पैसे कमाते है। अब मेरा अकाउंट काम नहीं कर रहा है इसलिये तुम्हारे अकाउंट में हम लोग कुछ पैसे मंगवाएंगे जिसको हम सब आपस मे मिल बॉट कर प्रयोग कर लेगे। जिस कारण लालच में आकर मैने अपने एयू स्मॉल फाइनेन्स बैंक के अकाउंट की पास बुक, एटीएम कार्ड व चैक बुक लेकर महावीर व रमेश ओला के पास आया। रमेश ने कहा कि चलो तुम्हारे खाते में कुछ पैसे आये फिर हम दोनों नावा ब्रॉच चले गये और वहा से 320000/-रूपये चैक के माघ्यम से निकाल लिये और जोवनेर ब्रॉच पहुॅचकर 500000/-रूपये निकालकर मैने रमेश को दे दिये और बाकी पैसे रमेश ने आईएमपीएस के माघ्यम से किसी भगवान सहाय के खाता संख्या 6779000100186467 में 1000000/-रूपये ट्रांसफर कर दिये। रमेश ने मुझे बाद मे बताया था कि रमेश ने भगवान सहाय के खाते में गये उन 1000000/-रूपये में से 805000/-रूपये अन्नु कुमारी निवासी सीकर राजस्थान के खाते मे ट्रान्स्फर किये हैं। जिन रूपयो को बाद में अन्नु कुमारी एवं उसके भाई मनोज के माघ्यम से रमेश ने 13 नवंबर को ही निकाल लिया गया। कुछ रूपये रमेश ने मेरे खाते से एटीएम के माघ्यम से भी निकाल थे। मेरे खाता में लगभग 2300000/-रूपये आये थे। मुझे इन लोगों ने मेरे हिस्से के लगभग 01 लाख रूपये दिये थे, जिनको मैने खर्च कर लिया है। मैने अपने अकाउन्ट से 35000/-रूपये निकाल कर महावीर को भी दिये थे अब मेरे खाते में एक भी रूपया नहीं हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।
बरामदगी का विवरण
1 अदद मोबाइल (वीवो कम्पनी रंग रोज गोल्ड)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.निरीक्षक श्री जयप्रकाश यादव, थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ।
2.निरीक्षक श्री देवेश सिंह, थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ।
3.है0का0 694 दिग्विजय सिंह, थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ।
4.का0 1395 संजय कुमार, थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ।
5.का0 2865 अतुल, थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here