वसूली के कार्यों में समन्वय और समझदारी जरूरी , मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति जनता का जागरूक रहना भी बहुत जरूरी, करें शिकायत: अपर जिला अधिकारी गंभीर सिंह

0
11
नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता   / जन वाणी न्यूज़                                 वसूली के कार्यों में समन्वय और समझदारी जरूरी: अपर जिला अधिकारी नगर गंभीर सिंह
मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति जनता का जागरूक रहना भी बहुत जरूरी, करें शिकायत: गंभीर सिंह
गाजियाबाद। अपर जिलाधिकारी (नगर) गंभीर सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, की जिला स्तरीय कमेटी बैठक महात्मा गाँधी सभागार, कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई।
बैठक में खाद्य से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के साथ-साथ उपभोक्ता प्रतिनिधि, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल, गाजियाबाद, प्रतिनिधि औषधि विक्रेता संघ गाजियाबाद उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के निमित प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। साथ ही विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर खाद्य लाइसेन्स / पंजीकरण के वृद्धि के निर्देश दिये गये, जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं के वार्षिक टर्न ओवर 12 लाख रूपये से अधिक उसका पंजीकरण का लाइसेन्स में परिवर्तन के निर्देश दिये गये। व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा खाद्य पदार्थों के निर्माण स्थल, थोक विक्रेता से प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही का मुद्दा उठाया गया। विशेषकर कुटू का आटा व सिंघाडे का आटा एवं फलों को पकाये जाने वाले इकाईयों का सघन निरीक्षण व प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा आर.सी की वसूली के लिए सम्बन्धित तहसील के तहसीलदारों से समन्वय स्थापित कर वसूली के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि खाद्य सुरक्षा आने वाले दिनों में एक चुनौती है जिसे मार्केटिंग एवं पैकेजिंग एवं बिक्री के स्तर पर सतर्क, सावधान एवं सचेत रहते हुए सुनिश्चित किया जा सकता है। साथ ही अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय द्वारा अधिसूचना के आधार पर सामान्य खाद्य कारोबारकर्ताओं समेत मीड-डे-मील सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों एवं बाल विकास पुष्टाहार में विभाग द्वारा वितरित किये जाने वाले खाद्य पदार्थो लगातार कार्यवाही किये जाने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण को अपने आंवटित क्षेत्र में 5 स्थापित कैंटीन व रसोई की जाँच कर वहाँ के प्राधिकारी के साथ भोजन कर खिलाये जाने वाले खाद्य पदार्थों का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय, गाजियाबाद को संकलित रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह, औषधि निरीक्षक एवं समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि सुनील अरोडा, संदीप बंसल, प्रवीन मित्तल, राजीव त्यागी इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here