युवाओं, किशोरों को नशे की लत में झोंकने की साजिश, किराने व परचून की दुकानों पर बेची जा रही है गांजा युक्त नशीली चॉकलेट

0
47
                                          जन वाणी न्यूज़                                                     हैदराबाद: युवाओं ,किशोर एवं बच्चों को नशे की लत लगाने की साजिश चॉकलेट के रूप में किराने की दुकानों पर बेचा जा रहा है नशा । साइबरबाद स्थिति एक किराने की दुकान से गांजा मिली चॉकलेट की बड़ी खेप पकड़ी गई है। नशीले पदार्थ अब आम जनता के बीच किराने, परचून आदि की सामान्य दुकानों पर भी दस्तक दे रहा है। पुलिस ने हाल ही में हैदराबाद की एक दुकान से चॉकलेट बरामद की है, जो गांजा मिलकर बनाई गई है। यह चॉकलेट आयुर्वेदिक औषधि के नाम से आकर्षक पैकिंग में बेची जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भारी संख्या में गांजे से बनी चॉकलेट बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक चॉकलेट के यह पैकेट उत्तर प्रदेश में भी भारी मात्रा में मौजूद हैं। टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में बनी गांजा मिली चॉकलेट पुलिस ने पकड़ी है। जो आयुर्वेदिक औषधि के नाम से बेची जा रही है। यह चॉकलेट हैदराबाद जा रही थी। साइबरबाद पुलिस ने रविवार को पेट्बाशीराबाद स्थित एक किराने की दुकान से गांजा मिली चॉकलेट की बड़ी खेप बरामद की है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पैकेट पर छपी डीटेल्स के अनुसार, प्रत्येक 100 ग्राम चॉकलेट में 14 ग्राम गांजे की मात्रा है। साइबरबाद पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन टीम के अधिकारियों ने साइबरबाद में स्थित कोमल किराना स्टोर पर दबिश दी। जहां से पुलिस को करीब 200 पैकेट गांजा मिली चॉकलेट के मिले हैं। दुकान का संचालन पिवेश पांडे कर रहे थे जिन्हें उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है। मुख्य बात यह है कि पैकेट पर यह भी छपा था कि अपच और पेट संबंधी अन्य परेशानियों के लिए इसका दिन में दो बार पानी सेवन करें। अखबार की खबर के मुताबिक जांच में पिवेश पांडे ने पुलिस को बताया है कि आयुर्वेदिक औषधि यूपी में आसानी से मिल जाती है। और इसका प्रयोग शुगर की बीमारी के लिए किया जाता है। पुलिस ने अखबार को बताया कि स्टोर का मालिक यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है। और पिछले कुछ सालों से यहां रह रहा है। बीते 6 महीने से वह किराना स्टोर पर यह चॉकलेट बेच रहा है। सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना नारकोटिक्स ब्यूरो ने यूपी और राजस्थान में गांजा मिली चॉकलेट बनाने वाले कई लोगों की शिनाख्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here