जन वाणी न्यूज़
राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह की माता जी के निधन पर शोक संवेदना

मदन भैया विधायक खतौली और प्रमुख कर्मवीर नागर ने ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन पहुँचकर दी श्रद्धांजलि
ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन, 18 सितंबर 2025 —
राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह की माता जी श्रीमती लीला सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए खतौली विधायक मदन भैया और प्रमुख कर्मवीर नागर निराला ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी पहुँचे।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित निराला ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मदन भैया विधायक ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
जनप्रतिनिधियों के विचार
मदन भैया विधायक खतौली ने कहा –
> “श्रीमती लीला सिंह एक आदर्श महिला थीं। उन्होंने समाज में मानवीय मूल्यों और संस्कारों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है।”
प्रमुख कर्मवीर नागर ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में पूरा समाज सांसद दर्शना सिंह और उनके परिवार के साथ खड़ा है।
श्रद्धांजलि और प्रार्थना
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभा में आए गणमान्य लोगों ने परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
