
सहारनपुर। गौरतलब है कि वर्ष 2014 के लोकसभा के आम चुनावों के दौरान गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार रहे नरेंद्र मोदी के बारे में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने विवादित बयान दिया था। इमरान मसूद ने कहा था की सहारनपुर में 42 प्रतिशत मुसलमान है, अगर दम है तो मोदी सहारनपुर आकर दिखाएं उनकी बोटी – बोटी कर दी जाएगी। इसके विरुद्ध न्यायालय में भाजपाइयों द्वारा याचिका दायर की गई थी। न्यायालय द्वारा इमरान मसूद के इस विवाद को लेकर आरोप तय कर दिया गया है।