वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता इमरान मसूद के विरुद्ध आरोप तय

0
38
          नरेन्द्र बंसल एनसीआर प्रभारी  / जन वाणी न्यूज़                              सहारनपुर में 42 प्रतिशत मुसलमान हैं!नरेंद्र मोदी आए तो बोटी-बोटी कर दी जाएगी 2014 में कांग्रेस नेता इमरान मसूद द्वारा दिए गए इस बयान पर आरोप तय
सहारनपुर। गौरतलब है कि वर्ष 2014 के लोकसभा के आम चुनावों के दौरान गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार रहे नरेंद्र मोदी के बारे में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने विवादित बयान दिया था। इमरान मसूद ने कहा था की सहारनपुर में 42 प्रतिशत मुसलमान है, अगर दम है तो मोदी सहारनपुर आकर दिखाएं उनकी बोटी – बोटी कर दी जाएगी। इसके विरुद्ध न्यायालय में भाजपाइयों द्वारा याचिका दायर की गई थी। न्यायालय द्वारा इमरान मसूद के इस विवाद को लेकर आरोप तय कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here