वीडियो बाइट: सुरेंद्र नाथ तिवारी पुलिस उपायुक्त ग्रामीण
जन वाणी न्यूज़ लोनी। एक प्रकरण आज संज्ञान में आया है कि लोनी बॉर्डर थाने में अभियोग पंजीकृत हुआ था । जिसमें उसका प्रतिवादी वादी को केस वापस लेने के लिए धमका रहा है। इसमें अवगत कराना है कि दिनांक 03.10.23 को थाना लोनी बॉर्डर पर एक अभियोग पंजीकृत था जिसमें मारपीट व बलात्कार की घटना दर्शायी थी। इस सदर्भ में 06.10.23 को अभियुक्त आकिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । दिनांक 16.05.24 को अभियुक्त आकिल जेल से बेल पर रिहा हुआ है । महिला द्वारा इस संदर्भ में आरोप लगाया गया कि वह जेल से आने के बाद में धमका रहा है। यह घटना कल वादिनि के घर की बताई जा रही है कि प्रतिवादी आकिल व उसके कुछ अन्य साथी आये जो उसको केस वापस लेने के लिए धमका रहे थे। महिला से पूछताछ की गयी कि आपके द्वारा इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस या डायल 112 को सूचना दी गयी थी। जिस पर महिला के द्वारा इस संबंध में इंकार किया गया है। तथा बताया गया कि उसके द्वारा किसी को सूचना नहीं दी गयी थी । महिला से तहरीर प्राप्त कर ली गई है तथा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।