
पटाखे जलाने पर भड़के दूसरे समुदाय के लोग
भीलवाड़ा। सूत्रों के मुताबिक एक युवक अपनी दुकान के सामने पटाखे जला रहा था। इसी दौरान पटाखे जलाने वाले युवक पर 40-50 कट्टरपंथियों ने हमला किया । दूसरे समुदाय के 40 – 50 लोग इकट्ठा होकर आए और पटाखे चलाने का विरोध करने लगे।
जिस पर पटाखे जला रहे युवक ने कहा कि दीपावली नजदीक है इसलिए पटाखे छोड़ रहे हैं। जिस पर उपद्रवियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया, सूत्रों के मुताबिक युवक के पेट पर भी चाकू से वार किया गया। उसकी
दुकान में जमकर तोड़फोड़ की, दुकान पर आए कुछ लोगों पर भी हमला किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है। जानकारी के अनुसार पार्षद पति देवेंद्र सिंह हाडा सहित तीन जनों पर हुई चाकू बाजी। और उसके बाद हुए पथराव के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। विशेष पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 31 संदिग्धों आरोपियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस मामले में गुलजार नगर निवासी आरोपी मोहम्मद ऐजाज पुत्र मोहम्मद आरिफ लोहार, ताहिर मोहम्मद पुत्र आमिर मोहम्मद पठान मंगला चौक निवासी शेख समीरुल इस्लाम पुत्र शेख मुख्तार अली, शेख मुनीरुल पुत्र शेख मुख्तार अली, शेख रब्बुल पुत्र शेख याकूब, मुबारक अंसारी पुत्र काजल अंसारी, शेख ज्वैल पुत्र शेख रोशन अली, मुशाहिद अहमद पुत्र अब्दुल करीम मंसूरी, मोहम्मद यूनुस पुत्र मोहम्मद हनीफ अंसारी, इमरान मंसूरी पुत्र अलीमुद्दीन मंसूरी, आदिल पुत्र मोहम्मद सलीम अंसारी आदि लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।