
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
ट्रॉनिका सिटी पुलिस का बड़ा एक्शन: मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
अवैध हथियार, लूटी गई स्कूटी व 2800 रुपए की नगदी बरामद
गाजियाबाद। थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस टीम ने सोमवार रात एक बड़ी सफलता हासिल की। गेट नंबर-2 के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को दबोच लिया। इनमें से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को सामान्य रूप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, लूटी गई स्कूटी और 2800 रुपए की नगदी बरामद की है।
घटना का विवरण
दिनांक 02.09.2025 को ट्रॉनिका सिटी पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लोनी पुस्ता की ओर से एक स्कूटी पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन वे तेज़ी से भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वे घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद पुलिस ने मौके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
1. हर्ष पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम तिगरी, थाना खेकड़ा, जनपद बागपत (उम्र 22 वर्ष)
2. सोमवीर पुत्र राधेश्याम, निवासी ग्राम अकुरी, ग्राम पंचायत सलेमपुर बीबी, थाना कासगंज, जिला कासगंज (उम्र 20 वर्ष)
3. अनुज पुत्र कुमरपाल, निवासी ग्राम नौरैया, थाना उझानी, जिला बदायूं (उम्र 20 वर्ष)
बरामदगी
02 अवैध तमंचा 0.315 बोर
02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस
लूटी गई स्कूटी (DL9SBW5757)
नगदी ₹2800/-
आपराधिक पृष्ठभूमि
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 409/2025 धारा 309(6) बीएनएस की लूट की घटना में शामिल थे। फिलहाल इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी खंगाली जा रही है।
पुलिस की कार्यवाही
घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस की इस कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है।
