भिवाड़ी: पहाड़ियों में अल-कायदा के आतंकवादी चल रहे थे ट्रेनिंग कैंप दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पकड़ा बड़ी मात्रा में हथियार गोला बारूद व आतंकी विचारधारा से प्रेरित किताबें बरामद

0
71
रविंद्र बसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                     भिवाड़ी। देश की राजधानी से सेट क्षेत्र में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई कर 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार संदिग्ध यहां आतंकी ट्रेनिंग कैंप चल रहे थे। इसे हथियार गोला बारूद एवं आतंकी विचारधारा की किताबें बरामद हुई है। भिवाड़ी में आर्मी एरिया के पास अल -कायदा के आतंकियों का ट्रेनिंग कैंप चलाया जाना गंभीर चिंता क्या विषय है। इस कैंप में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे 6 संदिग्ध आतंकवादी। राजस्थान पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी‌। दिल्ली पुलिस ने भिवाड़ी के जिन पहाड़ों से अल- कायदा का आतंकी कैंप पकड़ा है। वह अति संवेदनशील क्षेत्र है । इस स्थान के पांच से सात किलोमीटर के दायरे में भारतीय वायु सेवा का प्रतिबंधित क्षेत्र और नूंह का नल्हड़ मंदिर पड़ता है। जहां वर्ष 2023 में दंगा हुए थे। जिन पहाड़ों से श्रद्धालुओं पर गोलियां बरसाई गई थी, वह स्थान भी मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर है। इस सब के बावजूद भी हरियाणा और राजस्थान पुलिस वह उनकी खुफिया विंग की नींद नहीं टूटी। दिल्ली पुलिस के प्रो आईपीएस सुमन नलवा के अनुसार पकड़े गए 6 संदिग्ध आतंकी यहां पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे। इनका नेटवर्क झारखंड और अप तक फैला हुआ है कुल आठ लोग पकड़े गए हैं। इनसे हथियार, गोला- बारूद व आतंकी विचारधारा की किताबें बरामद हुई है। झारखंड के रांची में 15 स्थान और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में छापेमारी की गई है। मॉड्यूल का सरगना रांची का डॉक्टर इश्तियाक बताया जा रहा है। जो देश में खिलाफत डिक्लेरेशन के साथ बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here