जन वाणी न्यूज़ घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर कराते एडवोकेट विजय आनंद लोनी। क्षेत्र वासियों एवं दैनिक यात्रियों की समस्या को लेकर मेट्रो विस्तार के लिए घर-घर जाकर हस्ताक्षर करते हुए एडवोकेट विजय आनंद। बता दें कि क्षेत्र में यातायात समस्या को लेकर सीनियर एडवोकेट एवं पूर्व लोनी तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में मेट्रो का विस्तार शांति नगर से मंडोला विहार तक कराए जाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अब इस अभियान को एडवोकेट विनोद कुमार के नेतृत्व में और गति दे दी गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष तहसील बार एसोसिएशन लोनी विनोद कुमार के आवाहन पर अब उनके साथी एडवोकेट घर-घर जाकर लोगों से मेट्रो विस्तार के लिए हस्ताक्षर कर रहे हैं। इस क्रम में सोमवार को विकास नगर गिरी मार्केट एवं सालेनगर आदि गांवों व कॉलोनी में मेट्रो विस्तार के लिए घर-घर जाकर हस्ताक्षर कराए गए। सोमवार सुबह एडवोकेट विजय आनंद द्वारा उक्त गांवों व कॉलोनी के दर्जनों घरों में जाकर लोगों से मेट्रो विस्तार के लिए हस्ताक्षर कराए । क्षेत्र वासियों द्वारा एडवोकेट विनोद कुमार वह उनके सहयोग एडवोकेट विजय आनंद, एडवोकेट कमल सिंह,सरफराज अहमद सचिव उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन , जितेन्द्र कुमार एडवोकेट, अंकुर राजू सागर,रवि शंकर आदि लोगों का सराहना करते हुए उनको इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने का वायदा किया। इस अभियान के संयोजक एवं नेतृत्व करता वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लोनी तिराहे पर सामूहिक रूप से अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान को क्षेत्र वासियों का भरपूर समर्थन व्यवसाय योग मिल रहा है।