रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
औद्योगिक क्षेत्र के सतत विकास की दिशा में यूपीसीडा की एक और सशक्त पहल
रू0 3.99 करोड़ की लागत से हो रहा फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट और पाम ट्री प्लांटेशन कार्य
फुटपाथ एवं ग्रीन एरिया पर आधुनिक कियोस्क की स्थापना की जाएगी
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को साकार करने हेतु औद्योगिक अधोसंरचना को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में सतत कार्य कर रहा है। इसी दिशा में यूपीसीडा राज्य को एक मजबूत औद्योगिक राज्य के रूप में विकसित करने हेतु अनेक परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है।
साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण सौर ऊर्जा मार्ग पर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा एक व्यापक सौंदर्याकरण एवं आधारभूत सुविधा विकास परियोजना प्रारंभ की जा रही है।
इस परियोजना के अंतर्गतः – 6 किलोमीटर लंबाई में सड़क के दोनों ओर फुटपाथ तथा ग्रीन बेल्ट का निर्माण कराया जाएगा। सेंट्रल वर्ज (मध्य पट्टी) पर सजावटी पाम ट्री लगाए जाएंगे, जो मार्ग को हरित और भव्य स्वरूप प्रदान करेंगे। ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में स्वचालित सिंचाई व्यवस्था और सौंदर्यकारी पौधारोपण किया जाएगा। फुटपाथ एवं ग्रीन एरिया पर आधुनिक कियोस्क की भी स्थापना की जाएगी, जिससे स्थानीय उद्यमियों एवं आगंतुकों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस संपूर्ण परियोजना पर लगभग धनराशि रू0 3.99 करोड़ की लागत अनुमानित है।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के सतत विकास की दिशा में एक और सशक्त पहल करते हुये साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र (साइट-4) में यूपीसीडा द्वारा कुल धनराशि रू0 64.7 करोड़ की लागत से विभिन्न नागरिक अधोसंरचना परियोजनाएं तेजी से क्रियान्वित की जा रही हैं। इन परियोजनाओं के अंतर्गत सीमेंट कंक्रीट सड़कों, आरसीसी नालियों और पेवर ब्लॉक्स का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सिल्ट सफाई (डीसिल्टिंग), परिसरों एवं उपखंडों में सड़क एवं जल निकासी उन्नयन, तथा औद्योगिक क्षेत्र में दो प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य शामिल है। औद्योगिक क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग को दृष्टिगत कर कर यातायात के सम संचालन हेतु बृज विहार माइनर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है ताकि यहां पर काफी समय से लगने वाले जाम से निजात मिल सके। औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गत लगभग 6.00 किमी सड़कों का पुर्ननिर्माण कराया जा चुका है एवं 8 किमी सड़कों का कार्य निर्माणाधीन है। इसके अतिरिक्त 9 किमी नाले की सफाई का कार्य भी कराया जा चुका है, जिसमें मुख्य नाले की सफाई का कार्य भी सम्मिलित है। प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य प्रगतिरत है तथा श्रमिक सुविधा केन्द्र का कार्य भी पूर्ण कराया गया है।
यह कार्य मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य न केवल क्षेत्र के सौंदर्गीकरण को बढ़ावा देना है, बल्कि एक हरित, सुरक्षित और सुविधाजनक औद्योगिक वातावरण प्रदान करना भी है। इन सभी प्रयासों का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र को विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाओं से लैस करना है, जिससे निवेशकों को एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और टिकाऊ वातावरण मिल सके।