पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ द्वारा थाना गंगानगर का किया गया वार्षिक निरीक्षण

0
20

                 रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                            अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ द्वारा थाना गंगानगर का किया गया वार्षिक निरीक्षण।
मेरठ । मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, द्वारा थाना गंगानगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ , पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ, सहायक पुलिस अधीक्षक ब्रह्मपुरी एवं क्षेत्राधिकारी सदर देहात मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेख व रजिस्टर (हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, हत्या/बलवा रोकथाम रजिस्टर आदि), थाना हाजा पर मौजूद अस्लाह चैक किये गये, थाना हाजा पर मौजूद एंटीरोमियों टीम, रजिस्टर चैक किया गया, थाना हाजा पर मौजूद साईबर हेल्प डेस्क टीम व रजिस्टर, प्रार्थना पत्र अन्य दस्तावेज को चैक किया गया। साथ ही थाना परिसर स्थित मैस, बैरिक, मालखाना, हवालात, महिला हैल्पडेस्क, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया एवं थाने पर लम्बित मामलों के त्वरित निस्तारण एवं कार्यालय के समस्त अभिलेखों को पूर्ण अद्यावधिक करने हेतु थाना प्रभारी गंगानगर को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान एडीजी द्वारा थाना हाजा पर साईबर हैल्प डैस्क एवं साईबर अपराध से सम्बन्धित रजिस्ट्रर एवं कार्यवाही पर विस्तृत पूछताछ, निरीक्षण एवं साईबर अपराध से पीडित व्यक्तियों को थाना स्तर से तत्काल समस्त कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित/निर्देशित किया गया एवं मिशन शक्ति अभियान से सम्बन्धित कार्यवाही पर विशेष जोर देते हुए महिलाओ एवं बच्चो के विरुद्ध अपराधों में तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया एवं परम्परागत रूप से कई सालों से चले आ रहे अभिलेखों में प्रविष्टि वर्तमान समय के परिपेक्ष में अध्यावधिक किया गया एवं थाना हाजा पर मौजूद चौकीदारों को कम्बल देकर सम्मानित किया गया ।
अपार  महानिदेशक द्वारा थाने के अभिलेखों के रखरखाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
वह साफ सफाई रखने के लिए विशेष रूप से हिदायत दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here