अंकुर विहार पुलिस ने आदिल हत्याकांड के दो आरोपी दबोचे

0
66

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

अंकुर विहार पुलिस ने आदिल हत्याकांड के दो आरोपी दबोचे

निशांदेही पर बरामद हुई घटना में प्रयुक्त बनियान और ईंट

गाज़ियाबाद। थाना अंकुर विहार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 20 वर्षीय युवक मोहम्मद आदिल की हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त हाफ बाजू बनियान और टूटी हुई ईंट भी बरामद कर ली है।

ऐसे हुआ था हत्याकांड का खुलासा

मामला 17 अगस्त 2025 का है। वादी मोहम्मद असगर, निवासी राशिद अली गेट, निठोरा रोड, थाना लोनी, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आदिल को उसी दिन शाम को उसके परिचित समीर ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था।

रातभर घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। अगले दिन शाम को सूचना मिली कि आदिल नसबन्दी कॉलोनी में घायल अवस्था में मिला है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से जीटीबी अस्पताल, दिल्ली रेफर किया गया। इलाज के दौरान आदिल की मौत हो गई।

इस मामले में वादी ने आदिल के दोस्तों पर हत्या का शक जताया। शिकायत के आधार पर थाना अंकुर विहार में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

पुलिस ने 27 सितम्बर 2025 को दोनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

1. अब्दुल तबाब (21 वर्ष), निवासी राहत इन्क्लेव, निकट मक्की मस्जिद, नसबन्दी कॉलोनी, थाना अंकुर विहार।

2. नौशाद (21 वर्ष), निवासी कमल विहार, मक्की मस्जिद, नसबन्दी कॉलोनी, थाना अंकुर विहार।

 

दोनों आरोपियों की निशांदेही पर समाधी स्थल, जब्बार गार्डन, थाना अंकुर विहार से हत्या में प्रयुक्त हाफ बाजू बनियान और आधी टूटी नुकीली ईंट बरामद की गई।

 

पुलिस पूछताछ में कबूली वारदात

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अब्दुल तबाब ने बताया कि उसकी और आदिल की पहले दोस्ती थी, लेकिन करीब एक वर्ष पूर्व आदिल ने उसका वीवो मोबाइल फोन चुरा लिया था। इस घटना के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था और तब से वह आदिल से रंजिश रखता था।

तबाब ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर में केक बनाने का काम सीखने गया था और कुछ समय पहले शालीमार बाग, दिल्ली में नौकरी करने लगा था। घर आने-जाने के दौरान उसकी और आदिल की मुलाकात होती रहती थी और दोनों कभी-कभार नशा भी करते थे।

17 अगस्त 2025 की शाम को समीर ने मैसेज कर आदिल को बुलाया था। बाद में समीर घर चला गया लेकिन तबाब और नौशाद ने नशे की हालत में आदिल को बहाने से समाधी स्थल के पास ले जाकर बैठा लिया।

बातचीत के दौरान पुरानी चोरी को लेकर कहासुनी होने लगी। मौका पाकर तबाब ने अपनी पहनी हुई हाफ बाजू बनियान से आदिल का गला दबाना शुरू किया, जबकि नौशाद ने उसके हाथ-पैर पकड़े। इसके बाद तबाब ने पास पड़ी टूटी हुई ईंट से आदिल के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों उसे मरा समझकर वहां से फरार हो गए।

आपराधिक इतिहास और आगे की कार्रवाई

दोनों आरोपियों के विरुद्ध इस मामले में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि इस वारदात का खुलासा थाना अंकुर विहार पुलिस टीम ने किया और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here