प्रेमी क़ी शादी कही और होने से नाराज़ प्रेमिका ने प्रेमी के कमरे में घुसकर उसकी नई नवेली दुल्हन की गर्दन काटी

0
162
रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                                  वाराणसी। प्रेमी क़ी शादी कही और होने से नाराज़ प्रेमिका ने प्रेमी के कमरे में घुसकर उसकी नई नवेली दुल्हन की गर्दन काटी Angry with her boyfriend’s marriage happening somewhere else, the girlfriend entered her boyfriend’s room and slit the throat of his new bride। खून क़ी फुहार छूटी तो प्रेमीका प्रिया ने चिल्लाकर साफ कहा क़ी जो मेरा नहीं वह किसी का भी नहीं हो सकता जो हमारे बीच में आएगा उसका यही हाल होगा। नई नवेली दुल्हन रोशन जहां को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमिका प्रिया शर्मा और उसके प्रेमी बबलू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रिया के विरुद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। और पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वही बबलू अंसारी को शादी का झांसा देकर कई साल तक शारीरिक शोषण करने के आरोप के तहत जेल जाना पड़ेगा। प्रिया क़ी माँ ने बबलू अंसारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार दोनों में कई साल से अफेयर चल रहा था प्रिया बबलू अंसारी से शादी करना चाहती थी। लेकिन बबलू उसको टाल रहा था। क्योंकि शादी में दोनों का अलग-अलग धर्मों का होना आड़े आ रहा था।
पूछताछ में हमलावर प्रिया शर्मा ने पुलिस को बताया क़ी बबलू अंसारी व उसका 3 साल से भी अधिक समय से अफेयर चल रहा था। बबलू अंसारी ने प्रिया को बगैर बताए अचानक उसने रोशन से विवाह कर लिया। सालों तक वह शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। प्रिया का कहना था कि उसे पत्नि का दर्जा चाहिए। इसी कारण वह बबलू अंसारी की नई नवेली दुल्हन को मारना चाहती थी । पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here