नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। सोमवार को थाना कविनगर पर समय करीब 1.00 बजे एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि जब वह आरडीसी में थी तो उस समय उनके साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट,धमकी व गाली गलौच की गई है । लड़ाई-झगड़ा बढ़ने के दौरान दूसरे पक्ष द्वारा इनके उपर फायरिंग भी की गई ।सूचना व प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।उक्त प्रकरण में मुख्य आरोपी सूरज चतुर्वेदी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।