प्रदीप बंसल वरिष्ठ संवाददाता /जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। जनपद के सिटी फारेस्ट क्षेत्र में 8 साल के मासूम की हत्या के मामले में मुटभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार। पैर में लगी गोली प्राथमिक उपचार के लिए भेजा अस्पताल। मृतक की मां से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर की गई थी मासूम की हत्या। पुलिस ने शुरू की अग्रिम कार्रवाई बता दें कि गाजियाबाद के फॉरेस्ट आठ क्षेत्र में 8 वर्षीय मासूम आकाश के हत्यारोपी महेश गुप्ता को पुलिस ने टांग में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। महेश का दावा है की आकाश की माँ ललिता उसके साथ रिलेशन में थी। ललिता के पति की मौत के बाद वह उसके संपर्क में आ गई थी। 8 साल का बेटा उनके रिलेशन में बाधक बन रहा था। जब भी वह रात में उसके घर जाता बेटा उनकी मौज मस्ती में बाधक बन जाता। बच्चा साइकिल लेकर घर से निकला था। घर से निकलते ही महेश ने उसे किडनेप किया और गला दबाकर जान ले ली थी।