
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
लोनी सर्किल के थानों में लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु आदेश कक्ष का आयोजन
अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध केशव कुमार चौधरी ने लोनी व ट्रॉनिका सिटी थानों का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश
गाजियाबाद। सर्किल लोनी क्षेत्र में लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण और कानून-व्यवस्था की समीक्षा के उद्देश्य से सोमवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना ट्रॉनिका सिटी एवं थाना लोनी में आदेश कक्ष (Order Room) का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त लोनी, प्रभारी निरीक्षक लोनी एवं ट्रॉनिका सिटी, तथा संबंधित थानों के सभी विवेचक मौजूद रहे।
महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
अपर पुलिस आयुक्त ने महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए तथा शिकायतों पर थाना प्रभारी स्वयं फीडबैक लें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, CCTN कक्ष, मालखाना आदि का अवलोकन किया और महिला उत्पीड़न रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों को अद्यतन (अपडेटेड) रखने के निर्देश दिए।
थाना परिसर का निरीक्षण व साफ-सफाई की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान श्री चौधरी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, रजिस्टरों, पत्रावलियों और कार्यालय व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत शांति एवं कानून-व्यवस्था अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए थाना स्तर पर सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं।
लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर
अपर पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि छह माह से अधिक पुरानी विवेचनाओं में साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कर न्यायोचित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, सम्मन/वारंटों की अधिकतम तामीला तथा शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और जिलाबदर की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए।
सक्रिय गैंगों व संगठित अपराध पर सख्ती
श्री चौधरी ने कहा कि सक्रिय गैंगों का पंजीकरण किया जाए और पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी प्राथमिकता पर हो।
उन्होंने हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरी और मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने तथा धारा 14(1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जन-शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता पर बल
थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जन-शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें और पीड़ितों से सीधा फीडबैक प्राप्त करें।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को पूर्ण अनुशासन के साथ कर्तव्यपालन करने और शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) केशव कुमार चौधरी का यह निरीक्षण अभियान न केवल विवेचनाओं की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में है, बल्कि इससे कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की मंशा भी झलकती है।
