
पुलिस के मुताबिक उक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त सुऐब जिला छोडकर भागने की प्लानिंग कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए दबिश देकर अभियुक्त सुऐब को शुक्रवार को ही थाना इन्चौली क्षेत्र कस्बा लावड मंसूरी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ के दौरान अभियुक्त सुऐब ने बताया कि मैं ज्यादा पढा लिखा नही हूं। कक्षा 4 तक ही पढाई की है वर्तमान में मजदूरी करता हूं तथा मेरे चाचा मण्डी में सब्जी बेचने का काम करते है। मेरे अपनी चाची फरहाना से अवैध संबध हो गये थे जिस कारण वह मेरे उपर शादी का दबाव बना रही थी। इसी कारण मै अपनी चाची को तमंचे के बल पर थाना इन्चौली क्षेत्र के ग्राम जमालपुर के जंगलों मे ले गया तथा, फरहाना को गला दबाकर मार दिया। और शव को छिपा दिया था।
इस सूचना पर थाना लिसाडी गेट पुलिस थाना प्रभारी इन्चौली व अन्य पुलिसबल को साथ लेकर अभियुक्त सुऐब की निशादेही पर अपह्ता फरहाना के शव की बरामदगी की गयी तथा पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
अभियुक्त द्वारा यह भी बताया कि वह अपनी चाची को तमंचे से मारने वाला था। लेकिन मैने सोचा कि इससे आवाज होगी इसी लिये गला दबाकर मार दिया था। औऱ तमंचा वहीं छिपा दिया। जिसकी बरामदगी हेतु पुलिस अभियुक्त को लेकर उसके द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची और अभियुक्त से तमंचा निकाल कर देने को कहा, तो अभियुक्त ने तमंचा निकालकर उल्टा पुलिस पर ही फायर कर दिया और भागने की कोशिश की। तभी पुलिस टीम द्वारा अपनी आत्मरक्षार्थ हेतु की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त सुऐब पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त सुऐब के पास से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।