रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
गाजियाबाद में अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार थाना टीलामोड़ पुलिस की कार्रवाई, आरोपी पर पहले से भी दर्ज हैं मुकदमे
गाजियाबाद। थाना टीलामोड़ पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा और 01 जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
थाना टीलामोड़ पुलिस टीम ने 13 सितंबर 2025 को नियमित गश्त व चेकिंग के दौरान कार्रवाई की। पुलिस ने कोयल एन्क्लेव के मुख्य गेट के पास से आरोपी अमन अधाना पुत्र राम कुमार, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, थाना टीलामोड़, गाजियाबाद को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
आरोपी का बयान
पूछताछ में अमन अधाना ने बताया कि वह मूल रूप से ग्राम हाजीपुर, थाना जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उसने 2020 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। अमन ने पुलिस को बताया कि उसके दादा स्वर्गीय रामदस सिंह ने कई साल पहले गांव में चोरी की घटनाओं से बचाव के लिए यह तमंचा और कारतूस रखा था। दादा की मृत्यु के बाद हथियार घर पर ही था। हाल ही में मोहल्ले के युवक मनीष से उसका विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने डर के कारण तमंचा अपने पास रख लिया था।
आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना टीलामोड़ पर पहले से ही मारपीट और आर्म्स एक्ट से जुड़े दो मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम को सफलता
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना टीलामोड़ पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
