नरेंद्र बंसल एनसीआर प्रभारी / जन वाणी न्यूज़
मेरठ के परतापुर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर रहा था युवक, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बचाया
मेरठ । के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव उपलेडा में गृह क्लेश के चलते एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने का प्रयास शुरू कर दिया। युवक फांसी के फंदे पर लटक चुका था उसके परिवार वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसके परिवार वालों के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे फांसी के फंदे से उतारकर थाने ले आई पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
गांव उपलेडा का रहने वाला 29 साल के आदित्य का परिवार के लोगों से ग्रह कलेश चल रहा है इसी के चलते आदित्य शुक्रवार को अपने कमरे में पहुंचा। और उसने कमरे में लगे पंखे पर फांसी का फंदा बंधा और सुसाइड करने के लिए फंदे से लटक गया। आवाज सुनकर आदित्य के परिवार के लोग कमरे में पहुंच गए और उसे बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। आदित्य को बचाने में नाकाम होने पर उसके परिवार वालों ने मामले की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आदित्य के परिवार वालों के साथ उसे बचाने में जुड़ गई। लेकिन वह अपनी जान देने पर अड़ा हुआ था जिसके चलते आदित्य के भाई ने उसकी पिटाई भी की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आदित्य के परिवार के लोगों के साथ उसे बचा लिया और थाने लेकर पहुंच गई, पुलिस आदित्य से पूछताछ कर रही है।