जन वाणी न्यूज़
शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
पीड़िता की तहरीर पर लोनी थाने में मुकदमा दर्ज, अशोक विहार चौकी क्षेत्र से आरोपी दानिश पकड़ा गया
लोनी। शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना लोनी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
8 दिसंबर 2025 को पीड़िता ने थाना लोनी में तहरीर दी थी कि हुसैनपुर कला, थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर निवासी दानिश पुत्र नौशाद ने विवाह का भरोसा दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो अभियुक्त ने उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
तहरीर के आधार पर थाना लोनी में धारा 69/115(2)/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई।
10 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने दानिश (उम्र लगभग 20 वर्ष) को अशोक विहार चौकी क्षेत्र से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि तीन वर्ष पूर्व फोन पर बातचीत के बाद दोनों मिलने लगे थे और इसी दौरान कई बार संबंध बने। शादी को लेकर विवाद के बाद उसने गुस्से में पीड़िता से मारपीट करते हुए धमकी दी थी।
अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज प्रकरण के अतिरिक्त अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी में थाना लोनी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
