रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/ जन वाणी न्यूज़ लोनी। एक महिला द्वारा एक व्यक्ति पर वर्षों से शारीरिक शोषण करने एवं धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए अंकुर विहार थाने पर तहरीर दी गई है। पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि अंकुर विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डीएलएफ इलाके की रहने वाली एक महिला द्वारा अंकुर विहार थाने पर तहरीर दी गई है, कि मेरठ निवासी अजहर मोहम्मद पुत्र अब्दुल जब्बार वर्ष 2021 से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। उक्त व्यक्ति अब उसका एवं उसके बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बना रहा है। पीड़िता की तहरीर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया है ।