स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
26
          नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                                गाजियाबाद । थाना इंद्रापुरम पुलिस टीम द्वारा लूट व स्नैचिंग की घटना कारित करने वाला एक शातिर अभियुक्त मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस तथा स्नैचिंग किये गये सामान को बेचकर प्राप्त 15,000 रुपये व घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद 
गिरफ्तारी / पुलिस मुठभेड का विवरण
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुए लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे अभियुक्त शान मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शौकीन निवासी नियर पीड़ी स्कूल लोकप्रिय विहार मदरसे वाली गली खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा उम्र करीब 28 वर्ष को 5/6 की पुलिया इंद्रापुरम से दिनांक 27 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से स्नैचिंग की घटनाओं में बरामद सामान को बेचकर प्राप्त 15,000 रुपये व अपने एक अन्य साथी नकीब पुत्र छिद्दा मिस्त्री निवासी लोकप्रिय विहार खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा गाजियाबाद के साथ मिलकर स्नैचिंग की घटनाओं में प्रयुक्त दिल्ली से चोरी की गयी मोटर साइकिल बजाज डोमीनार को बरामद किया गया है। अभियुक्त शान ने पूछताछ में गाजियाबाद में लूटपाट / स्नैचिंग की कई घटनाओं को कारित करने का इकबाल किया। गिरफ्तारी के उपरान्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शान मौहम्मद से मोबाइल व चैन स्नैचिंग की घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी, पूछताछ में अभियुक्त ने मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियुक्त के बताये हुए स्थान की और थाना हाजा से रवाना होकर कनावनी पुलिया के पास पहुंचे तो अभियुक्त उपरोक्त ने कनावनी पुलिया के पास गाडी रुकवायी तथा अभियुक्त द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु कनावनी पुलिया से 5/6 की पुलिया की और झाड़ियों में घुस कर झाड़ी में पहले से ही लोडेड रखे तमंचे को निकालकर, पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी व न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुए अभियुक्त शान मौहम्मद के पैर मे निशाना लगाकर फायर किया गया, जिससे अभियुक्त के पैर की पिंडली में गोली लगी जिससे अभियुक्त घायल होकर नीचे गिर गया। जिसके उपरान्त बिना देरी किये पुलिस टीम द्वारा पुनः अभियुक्त शान मोहम्मद को 27 अक्टूबर को मय 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना इंद्रापुरम पर धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी व भागने के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि मैं गाजियाबाद में रास्ते पर आने जाने वाले व्यक्तियों के गले से चैन व जो लोग फोन पर बात करते हुए जाते है झपट्टा मारकर उनके फोन छीन लेता हूं। और दिल्ली भाग जाता हूं। इस संबंध में अभियुक्त ने स्नैचिंग सम्बन्धित कई घटनाओं का कारित करने का इकबाल किया गया है। स्नैचिंग से बरामद सामान को अभियुक्त राह चलते लोगो को कम दामों मे बेच देता था। तथा रुपयों को खाने पीने में खर्च कर देता था। बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो बताया की उक्त मोटर साइकिल मैने व मेरे साथी नकीब ने करीब एक साल पहले दिल्ली से चोरी की थी ।
मेरा साथी नकीब 10 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। इसके उपरान्त मै अकेला ही लूटपाट / स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
शान मोहम्मद पुत्र मौ शौकीन निवासी नियर पीड़ी स्कूल लोकप्रिय विहार मदरसे वाली गली खोड़ा कालोनी थाना खोड़ा उम्र करीब 28 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस तथा चैन/मोबाइल स्नैचिंग किये गये सामान को बेचकर प्राप्त 15,000 रुपये व घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अभियुक्त के विरुद्ध चोरी व लूट सम्बन्धित करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
थाना इंद्रापुरम पर लूट सम्बन्धित 2 अभियोग, थाना खोड़ा पर जुआ, गुंडा एक्ट सम्बन्धित 2 अभियोग पंजीकृत है। अन्य अभियोगों की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here