शराब के नशे में कार चला रही रशियन युवती ने स्कूटी को मारी टक्कर तीन युवक घायल, पुलिस के पहुंचने पर किया जमकर हंगामा
रायपुर। भारत सरकार लिखी कार को ड्राइव कर रही एक रशियन युवती ने स्कूटी को मारी टक्कर। जिससे तीन युवक हुए घायल। युवती टूरिस्ट वीजा पर यहां आई हुई थी। टक्कर के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने जमकर हंगामा काटा। कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि युवती एक युवक की गोद में बैठकर कार ड्राइव कर रही थी। पुलिस के अनुसार, कार (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) के लोक अभियोजक भावेश आचार्य की थी। लेकिन, कार को उनकी दोस्त, उज्बेकिस्तान के ताशकंद की रहने वाली नोदिरा चला रही थी। दोनों शराब के नशे में थे। वे पब से निकलकर सिगरेट लेने जा रहे थे। तेज रफ्तार में कार चलाते हुए नोदिरा ने स्कूटी सवार तीन युवकों नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। तीनों युवक रायपुर, महासमुंद और बलौदाबाजार के रहने वाले हैं और वीडियो शूटिंग का काम करते हैं।शराब के नशे में कर चल रही रशियन युवती ने स्कूटी को मारी टक्कर तीन युवक घायल, पुलिस के पहुंचने पर किया जमकर हंगाम किया।