नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों से सम्बंधित विषयों पर समीक्षा बैठक आहूत

0
8
Oplus_0

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़ 

नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों से सम्बंधित विषयों पर समीक्षा बैठक आहूत

आवेदनों की रिर्पोट की गहनता से जांच करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाएं: नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी

फार्म 6, 7, 8 के आवेदन में कमी पाने पर प्राथमिकता के आधार पर आवेदक से सम्पर्क कर उसे ठीक कराया जाए : नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी

किसी भी प​​रिस्थिति में गलत ईपीआईसी नहीं बनना चाहिए: नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी

फार्म 6, 7, 8 से सम्बंधित शिकायतों/आवेदनों को समयान्तराल में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए : नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी

गाजियाबाद। नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों से सम्बंधित विषयों एवं भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के क्रम में बीएलओ की नियुक्ति तथा निरन्तर पुनरीक्षण—2025 में लम्बित फार्मों की स्थिति पर समीक्षा बैठक आहूत हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद आगमन पर विकास भवन परिसर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इसके उपरांत जवानों द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बैठक के दौरान नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को अवगत कराया गया कि दीपक मीणा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी व रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजियाबाद हैं। जनपद गाजियाबाद में कुल तहसीलों की संख्या—3 है। जनपद गाजियाबाद में कुल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या— 5 पूर्ण एव 1 आंशिक है। जनपद गाजियाबाद में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या— 2 आंशिक हैं। कुल मतदान केन्द्रों की संख्या— 853 व कुल मतदेय स्थलों की संख्या— 3224 है। कुल निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की संख्या—5, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की संख्या—26 हैं। वहीं जनपद की कुल जनसंख्या (प्रोजेक्टेड पोपुलेशन 2025)—4692725, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या—2828595, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या— 1561221 व महिला मतदाताओं की संख्या— 1267186, थर्ड जेण्डर मतदाताओं की संख्या— 188, कुल सर्विस मतदाताओं की संख्या— 3390, कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या— 16480, 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या— 26631 व 85+ आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या—11922 है। जनसंख्या के आधार पर जनपद गाजियाबाद का जेण्डर रेशियो— 878, मतदाताओं के आधार पर जनपद गाजियाबाद का जेण्डर रेशियो— 812 व जनपद गाजियाबाद का ई.पी. रेशियो— 60.26 है। जनपद में 3224 बीएलओ, 330 बीएलओ सुपरवाइजर, 26 एईआरओ, 5 ईआरओ हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया कि निर्वाचकों से प्राप्त आवेदनों को प्रति माह आगामी कार्यवाही हेतु भेज दिया जाता हैं। कहा कि यदि कोई निर्वाचक अपने ईपीक कार्ड में संसोधन या नया बनवाने हेतु आवेदन करता है तो उसमें लगभग 2 माह का समय लग ही जाता है।

नवदीप रिणवा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया निर्वाचक से सम्बंधित आवेदनों की रिर्पोट की गहनता से जांच करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाएं, यदि आवेदन में कुछ कमियां है तो प्राथमिकता के आधार पर आवेदक से सम्पर्क कर उसे ठीक कराया जाएं। किसी भी परिस्थिति में गलत ईपीआईसी कार्ड नहीं बनना चाहिए। National Grievance Service Portal (एनएसजीपी) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर वैरीफाई करते हुए समयान्तराल में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएं, आवेदक को आपके द्वारा कराये गये कार्य एवं आपके द्वारा दी गयी जानकारी से सन्तुष्टि प्राप्त होनी चाहिए।

निर्वाचन कार्य महत्वपूर्ण कार्य है, इसकी गम्भीरता को समझते हुए, गम्भीर होकर कार्य कार्य करें। आवदेन की जांच के दौरान फोटो, पिन कोड़ व पता का विशेष ध्यान रखे, उसमें जरा सी कमी के कारण वह निरस्त कर दिया जाता है या पिन कोड़ गलत होने से सही जगह नहीं पहुंच पाता है। फोटो खराब आने से आवेदक को कई समस्याओं को सामना भी करना पड़ता है, इसलिए गम्भीरता के साथ कार्य करें। फार्म 6, 7, 8 का निस्तारण सावधानीपूर्वक किया जाए, जो ​बीएलओ के फील्ड वैरीफिकेशन पर आधारित हो। आवेदक द्वारा फार्म किस माध्यम से भरा गया है यह भी फार्म देखते ही पता चल जाना चाहिए, इसकी भी जानकारी आप लोगों को होनी चाहिए।

बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा कुछ त्रुटिपूर्ण आवेदनों पर चर्चा करते हुए उनका निस्तारण हेतु निदेर्शित किया गया। उन्होने कहा कि जल्द ही बीएलओ’ और एईआरओ’ को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सभी को निर्वाचन सम्बंधित कार्यों में जनपद को नम्बर वन लाना है।

बैठक में मुख्य ​रूप से दीपक मीणा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी ईआरओ, एईआरओ स​हित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here