रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
मेरठ थाना क्षेत्र लिसहाड़ी गेट अंतर्गत बीच सड़क पर एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या
पुरानी रंजिश में लिसाड़ी रोड पर कपड़ा कारोबारी को बीच सड़क पर गोलियों से भूना अस्पताल ले जाने के दौरान मौत, एक आरोपी गिरफ्तार
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कपड़ा कारोबारी की बीच सड़क पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। कपड़ा कारोबारी लिसाड़ी रोड स्थित अपनी दुकान से खाना खाने के लिए जा रहा था, इस दौरान आरोपी तमंचा लेकर पहुंचा और उसके सीने में गोली मारकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाता हुआ भागने लगा। आसपास के लोगों ने हिम्मत कर आरोपी को पड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया। और मृतक कपड़ा कारोबारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी सहित सीओं कोतवाली औऱ लिसाड़ी गेट, नौचंदी, ब्रह्मपुरी एवं कोतवाली थाने का फोर्स पहुचा।अधिकारियों ने मृतक के परिवार वालों से पूछताछ करने के बाद आरोपियों पर कार्यवाही के आदेश दे दिए है।
जानकारी के अनुसार लिसाड़ी गेट के सद्दीक नगर स्थित राधने वाली गली का रहने वाला अबरार पुत्र अब्दुल हमीद का कपड़े का थोक का कारोबार था। मृतक अबरार ने लिसाड़ी रोड पर अपनी सोफिया गारमेंट्स के नाम से दुकान खोली हुई थी।
घटनाक्रम के अनुसार अबरार शनिवार शाम को खाना खाने के लिए अपनी दुकान से घर के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गली के ही रहने वाले यामीन का बेटा उजैर अपने हाथ में तमंचा लेकर अबरार के पास पहुंचा, और गली के सामने बीच सड़क पर अबरार के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही कपड़ा कारोबारी अबरार घटनास्थल पर ही गिर पड़ा इस दौरान आरोपी भागने लगा तभी उसे आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। वहीं लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अबरार को मेडिकल हॉस्पिटल के लिए भेज दिया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने पब्लिक से आरोपी उजैर को बचाने के बाद हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश को लेकर की गई हत्या
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अबरार कपड़े का बड़ा कारोबारी था। मृतक अबरार के पुलिस से भी अच्छे संबंध थे। करीब सात साल पहले यामीन को पुलिस ने गोकशी के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। जेल से छूटने के बाद यामीन ने अपनी गिरफ्तारी का आरोप मृतक अबरार पर लगाया था। जिसको लेकर अबरार और यामीन में रंजिश रहने लगी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने एक पंचायत बैठकर समझौता कर दिया था।
पिता की गिरफ्तारी से नाराज था बेटा
आसपास के लोगों ने बताया कि यामीन लिसाड़ी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। और उसका बेटा उजैर अपने पिता को पकड़वाने का आरोप अबरार पर लगता था। इसीलिए उससे रंजिश रखे हुए था। इसी के चलते आरोपी उजैर ने अबरार की गोली मारकर हत्या की है। हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि अबरार को उसी की गली के रहने वाले युवक ने गोली मारी है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है आरोपी से पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।