कलक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एंव बाल सम्मान कोष योजना अन्तर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक आहूत की गयी

0
8
    नरेंद्र बंसल एनसीआर प्रभारी  / जन वाणी न्यूज़                                  गाजियाबाद। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एंव बाल सम्मान कोष योजना अन्तर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में कुल 649 प्रकरणो पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें 44 प्रकरणो को स्वीकृत किया गया तथा 76 प्रकरणों को अस्वीकृत किया गया। साथ ही 19 प्रकरणों में पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी एफ0एस0एल0 रिपोर्ट को नोडल चिकित्साधिकारियों को परीक्षण करते हुए अपनी आख्या 2 दिवस में दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में 339 प्रकरणों में एफ0एस0एल0 रिपोर्ट के न प्राप्त होने पर पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि वह विशेष अभियान चलाते हुए उक्त लम्बित एफ0एस0एल0 प्राप्त कर उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये। एक प्रकरण में पीड़िता का मैडिकल लीगल परीक्षण पुनः कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुमार मिताक्षर, अपर पुलिस आयुक्त सच्चिदानंन्द, नोडल चिकित्साधिकारी श्रीमती शारदा, विशेष अभियोजन अधिकारी अखिलेश कुमार , एलडीएम बुद्धराम, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार , महिला सैल प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती बबीता रानी व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here