जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक आयोजित

0
8
               प्रदीप बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                          जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक आयोजित
गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं यथा-दिव्यांग पेंशन, फैमिली आई०डी० कार्ड, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना, दुकान निमार्ण संचालन योजना, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिये गये कि शादी विवाह योजना का ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान एवं शहरी क्षेत्र में सभासदों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने हेतु सूचना विभाग के माध्यम से समय-समय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करायी जाये। जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह अप्रैल 2023 के बाद हुआ है ऐसे दिव्यांगजनों को उक्त योजना से लाभान्वित कराये जाने हेतु व कॉक्लियर इम्प्लाट योजना में 0 से 5 वर्ष तक के मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों की सर्जरी कराये जाने हेतु शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिससे पात्र मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों की कॉक्लियर इम्प्लांट कराया जा सके। उक्त योजना हेतु जनपद के जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन में किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। साथ ही दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान हेतु निर्गत यू०डी०आई०डी कार्ड के संबंध में अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि उक्त समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए अधिकाधिक दिव्यांगजनों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित कराया जाये। साथ ही उक्त बैठक में उपस्थित सदस्य द्वारा दिव्यांगजनों को बस स्टाप के अन्यत्र रोडवेज बस न रोकने हेतु शिकायत की गयी जो अन्यत्र जनपद से संबंधित है, जिस संबंध में जिलाधिकारी / अध्यक्ष द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम गाजियाबाद से अपेक्षा कि गयी कि जनपद के दिव्यांगजनों की सुगम्य यात्रा हेतु अपने चालक/परिचालक को निर्देशित करना सुनिश्चित करें कि दिव्यांगजन हेतु बस स्टाप के अन्यत्र रोडवेज बस को रोक कर दिव्यांगजन को बैठाया जाये, जिससे दिव्यांगजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उक्त बैठक में ए०सी०पी पुलिस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रतिनिधि आनन्द ट्रेनिंग सेन्टर, प्रतिनिधि अद्यैत फाउडेशन गाजियाबाद आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here