नरेंद्र बसल एनसीआर प्रभारी /जन वाणी न्यूज़ मेरठ के विक्टोरिया में जन आंदोलन धरने पर उमड़ा जन सैलाब मेरठ के विक्टोरिया पार्क में सपा विधायक अतुल प्रधान का जन आंदोलन धरना शुरू पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर किया गया हवन का आयोजन प्राइवेट अस्पताल में महंगे इलाज और प्राइवेट स्कूलों में महंगी पढ़ाई के विरोध में सरधना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अतुल प्रधान एक महीने से 450 गांव में घूम कर लोगों से मांगा था जन आंदोलन के लिए समर्थन जन आंदोलन में उनके समर्थन में दूर-दराज से चलकर लोग हुए धरने में शामिल शहजानपुर मुरादाबाद बरेली सहारनपुर शामली बड़ोद बागपत मुजफ्फरनगर दूर दराज से हजारों की तादात में महिला पुरुष जन आंदोलन धरने में हुए शामिल पहले यह धारणा कलेक्ट्रेट में होना था लेकिन प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं मिलने के बाद विक्टोरिया पार्क में धरने का निर्णय लिया गया धरने के लिए पिछले करीब एक माह से तैयारी कर रहे गांव कम जाकर लोगों से इसके लिए समर्थन मांग रहे थे अतुल प्रधान। सरकारी अस्पताल और सरकारी स्कूलों में हो बेहतर सुविधा अतुल प्रधान का कहना है कि सरकारी अस्पताल और सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधा हो। कोई प्राइवेट में क्यों जाएगा। छात्रों को स्कूलों द्वारा तय दुकानों से ही किताबें खरीदनी पड़ती हैं। अस्पताल और स्कूलों की शिकायत सदन याचिका समिति में भी की गई है साफ है कि उनकी लड़ाई डॉक्टर्स और आई एमए से नहीं बल्कि व्यवस्था से है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आइएमए ने गरीब लोगों का फ्री में इलाज करने के लिए कहा था लेकिन कोई आंकड़े नहीं दे पाएं सपा विधायक अतुल प्रधान ने चुनौती दी है कि जिन डॉक्टर ने मुझ पर आरोप लगाए थे वह अपनी संपत्ति सार्वजनिक करें। धरने को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस। विक्टोरिया पार्क में चल रही धरने को लेकर पुलिस प्रशासन चौक से शांतिपूर्ण तरीके से धरना चल रहा है लो गांव से आने वाले लोगों को लेकर लगातार इनपुट दे रहा है डम बोले 1 दिन की है अनुमति डीएम दीपक मीणा का कहना है कि सपा विधायक को एक दिन के लिए सांकेतिक तौर पर विक्टोरिया पार्क में धरने की अनुमति दी गई है इसके बाद भी अगर वह धरना देते हैं तो खुद जिम्मेदार होंगे सिविल कोर्ट के वकीलों ने जन आंदोलन धरने परआकर अतुल प्रधान को दिया समर्थन कहां की पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक अतुल प्रधानी ऐसा नेता है जिसने पहली बार महंगी शिक्षा और महंगे इलाज की यह आवाज उठाई है जन आंदोलन में आए हुए वकीलों के अतुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं आप गरीबों के लिए संघर्ष करते रहो रहो और हम गरीबों का फ्री में केस लड़ेंगे और और हजारों की तादात में दूर दराज से चलकर महिला व पुरुष ट्रैक्टर ट्रॉली व बसो द्वारा जन आंदोलन में शामिल हुए