सिद्धपीठ नाथ बाबा मंदिर टिकटोली गुर्जर मुरैना मध्य प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अनमोल श्री के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन

0
13
              रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़

सिद्धपीठ नाथ बाबा मंदिर टिकटोली गुर्जर मुरैना मध्य प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अनमोल श्री के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन

मध्य प्रदेश। ग्वालियर के चंबल संभाग में 3 जुलाई से 10 जुलाई तक मुरैना जिले की सुमावली क्षेत्र के टिकटोली गुर्जर गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रसिद्ध सिद्धपीठ नाथ बाबा मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन होने जा रहा है। सिद्धपीठ नाथ बाबा मंदिर क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में से आता है। यह बड़ा प्रसिद्ध स्थान होने के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों की आस्था एवं श्रद्धा का बड़ा केंद्र है। यहां पर पिछले वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय कथावाचक अनमोलश्री गुर्जर ने संगीतमय भागवत रस से क्षेत्र को सराबोर कर दिया था। इस वर्ष भी अपने संगीतमय श्रीमद् भागवत कार्यक्रम के लिए आ रही है। क्षेत्रीय गुर्जरधार में बड़ी उत्सुकता से उनके स्वागत और सम्मान में बड़ी संख्या में सामाजिक धार्मिक आध्यात्मिक ,भक्त, वृद्ध युवा  मातृशक्ति तथा क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहेंगे ।
श्रीमद् भागवत कथा की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक अनमोल श्री गुर्जर द्वारा संगीतमय सरस शैली में किया जाएगा। यह प्रसिद्ध सिद्धपीठ नाथ बाबा मंदिर में उनकी दूसरी श्रीमद् भागवत कथा होने जा रही है।
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अनमोल श्री गुर्जर जी ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्म प्रेमी बंधुओ के बीच भागवत गुणगान का अवसर मुझे मिला है। श्रीमद् भागवत कथा के सुंदर कार्यक्रम होने जा रहा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि भगवान राम नाम की महिमा इस क्षेत्र में सदियों से प्रवाहित हो रही है । आप सब भक्त वत्सल भागवत प्रेमी बंधु परिवार सहित पधार कर इस पावन पुनीत भागवत रूपी आस्था श्रद्धा भक्ति रूपी गंगा का रसपान का श्रवणपान अपने जीवन को सफल बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here